जागरण संवाददाता, रायबरेली : परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या ‘दोगुनी’ करने के लिए शासन स्तर पर इस वर्ष अप्रैल माह में चार बार स्कूल चलो अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी होना है। लेकिन अभी आधा अप्रैल भी नहीं बीता है पर सुबह दस बजते ही तेज धूप और लू के कारण शिक्षक स्कूलों में निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों को जागरुक नहीं किया जा पा रहा है। परिषदीय स्कूलों में घट रही छात्र संख्या को देखते हुए शासन ने गांव-गांव, घर-घर जाकर स्कूल चलो अभियान से अभिभावकों को प्रेरित कर छात्रों को स्कूल भेजने की बात कही है। इस आदेश के तहत ब्लॉक स्तर विभिन्न कार्यक्रमों को चलाने के निर्देश दिए गए है। जिससे छात्रों की संख्या परिषदीय स्कूलों में बढ़ाई जा सके। लेकिन अप्रैल माह में चल रही लू और कड़ी धूप को देखते हुए शिक्षक गांव में बने घरों की ड्योढ़ी तक पहुंच पा रहे है। जिन गांवों में शिक्षक पहुंच भी रहे है तो वे कुछ घरों में अभिभावकों को समझाने के बाद वापस स्कूलों को लौट आ रहे है। अभियान अप्रैल की तपन में पूरी तरह से परवान चढ़ता नहीं दिख रहा है।
No comments:
Write comments