बलिया (डीएनएन)। सूबे में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों में अब नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय में सीबीएसई से मान्यता लेकर उसी के अनुसार शिक्षा दी जाएगी। ऐसे विद्यालयों की संख्या लगभग एक सौ है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में नवोदय विद्यालयों के समान छात्रों को सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन दे रही है। इसके साथ ही हाथ से मैला ढोने की प्रथा पर अंकुश लगाते हुए इस कार्य में शामिल लोगों के पुनर्वास का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए सभी योजनाओं के पात्रों को ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं। श्री चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए 10 जिला समाज कल्याण अधिकारी को निलंबित और छह अधिकारियों के वेतन से रिकवरी की कार्रवाई की गई है।
No comments:
Write comments