संवादसूत्र, अंबेडकरनगर : उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति की बैठक बीआरसी कार्यालय रामनगर में हुई। जिलाध्यक्ष रामचंदर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति ही शिक्षामित्रों का एकमात्र हितैषी संगठन है। शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति द्वारा सुप्रीमकोर्ट में मजबूत पैरवी की जा रही है तथा संगठन अवशेष बचे 26 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन करवाने के लिए प्रयासरत है। जिला महामंत्री अवधेश मांझी ने संगठन को मजबूत बनाने एवं संगठन के विस्तार पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रमापति वर्मा ने बताया कि प्रदेश के शिक्षामित्रों के समायोजन अन्य संगठन के कतिपय नेताओं द्वारा पैसा लेकर समायोजन करवाए जाने की बात की जा रही है। शिक्षामित्र ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं। 1प्रदेश उपाध्यक्ष रमापति वर्मा ने कहा कि अवशेष समायोजन के नाम पर अवैध वसूली बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षामित्रों को आगाह करते हुए कहा कि कतिपय ऐसे नेताओं के बहकावे में न आएं। अवशेष शिक्षामित्रों का समायोजन करवाने का प्रयास संगठन से किया जा रहा है। बैठक में चिंतामणि उपाध्याय, रामचंदर यादव, चंद्रकांत त्रिपाठी, मनोज कुमार यादव, राजकुमार मिश्र, विनोद कुमार, सर्वेश कुमार, जंगबहादुर, जंगेश, राममूरत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments