संतकबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षक से सहायक अध्यापक बने दर्जनों शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। सोमवार को शिक्षकों ने बीएसए को पीड़ा सुनाते हुए वेतन भुगतान कराने की मांग की। आर्थिक तंगी हवाला देने वाले शिक्षकों की समस्याएं गंभीरता से सुनने बाद बीएसए सत्यापन का हवाला दिया। पद्रह दिन बाद वेतन आदेश जारी होने पर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। प्राथिम विद्यालयों में तैनात शिक्षक दोपहर बीएसए कार्यालय पर पहुंच कर पांच माह बाद भी वेतन आदेश न जारी होने की शिकायत किया। बीएसए ने बोर्ड व विश्वविद्यालय को सत्यापन की फाइलें भेजने की जानकारी तथा रिपोर्ट न आने की बात बताते कहा कि बस कुछ दिन आप सभी को और प्रतीक्षा करनी है। नित्य समीक्षा की जा रही है। जैसे-जैसे सत्यापन की रिपोर्ट मिल रही है वेतन आदेश जारी किया जा रहा है। इस मौके कमलेश यादव, अविनाश भारती, हर्षवर्धन जिज्ञासू, राकेश कुमार, विजय कुमार,डिम्पल शाही, मनीषा पारिख, गुप्ता सरस्वती आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments