भदोही : स्कूल चलो अभियान : दूसरे चरण की तैयारी शुरू , एक से 15 जुलाई तक लगेगा नामांकन मेला
ज्ञानपुर (भदोही) : ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से खुलने जा रहे विद्यालयों के साथ ही दूसरे चरण में स्कूल चलो अभियान चलाने की तैयारी में महकमा जुट चुका है। एक से 15 जुलाई तक अभियान चलाने को लेकर शिक्षकों से लेकर अधिकारियों तक को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। यूं तो नए शिक्षण सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से ही हो चुकी है। शिक्षण सत्र के प्रथम माह में एक से तीस अप्रैल तक पूरे माह को स्कूल चलो अभियान के रूप में मनाया गया। विद्यालय स्तर से लेकर न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर रैलियों, नामांकन मेला के आयोजन किए गए। बहरहाल अब ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से दोबारा खुलने जा रहे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में दूसरे चरण में एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाने की तैयारी भी की गई है। सर्व शिक्षा अभियान एमडीएम आरके सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को अभियान के तहत नामांकन मेला व रैलियों का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही समस्त शिक्षकों को भी एक जुलाई से विद्यालयों में शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
No comments:
Write comments