बरेली : सरकारी स्कूलों में दबंगों के कब्जे , कैसे होगी पढ़ाई
बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों पर दबंगों की नजर है। शाहमतगंज स्कूल को दबंगों ने कूड़ा घर बना लिया है तो पुराना शहर के स्कूल में पशु ही बंधे रहते हैं। सीबीगंज के पास स्थित नदौसी स्कूल में तो कई पक्की दुकानें तक बन चुकी हैं। पिछले दिनों जब स्कूलों में सरकारी नल लगवाने को नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पवार ने मेयर डॉ. आईएस तोमर को पत्र दिया तो यह मामला सामना आया। पार्षद अकील गुड्डू ने मेयर के सामने ही कब्जे की बात कही तो नगर शिक्षा अधिकारी हक्के-बक्के रह गए। बहरहाल अब जुलाई में स्कूल खुलने से पहले एक बार फिर से कब्जे हटाने को अभियान चलाया जाएगा। नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की मदद से कब्जे हटवाए जाएंगे।
No comments:
Write comments