परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस वितरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अभी इस संबंध में बजट नहीं जारी किया गया है लेकिन यह जरूर निर्देश है कि बजट शीघ्र ही जारी किया जाएगा। शासन ने 15 जुलाई से 30 अगस्त तक सभी परिषदीय विद्यालयों में दो सेट निशुल्क ड्रेस वितरण के लिए फरमान जारी कर दिया है। लगभग 22 सौ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन लाख दस हजार बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। इसके लिए 12 करोड़ के बजट की डिमांड पहले ही भेजी जा चुकी है। पहले आहरित होगा 75 प्रतिशत धनबच्चों की ड्रेस के लिए शासन पहले 75 प्रतिशत धन आहरित करेगा। ड्रेस वितरण की संतोषजनक रिपोर्ट पर शेष 25 प्रतिशत की राशि अवमुक्त की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कराकर ड्रेस वितरण की तैयारी शुरू कर दें। जहां पर एक लाख से अधिक धन दिया जाना है वहां पर टेंडर आदि की व्यवस्था करा ली जाए ताकि जैसे ही धन दिया जाए। तत्काल बाद से ड्रेस वितरण के लिए कार्रवाई शुरू हो जाए और निर्धारित समय के अंदर ही बच्चों को दो सेट ड्रेस का वितरण किया जा सके। डीसी सामुदायिक सहभागिता बीएन द्विवेदी ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंध कमेटी को बैठक के लिए सूचित किया जा रहा है। 1कार्रवाई शुरू हो गई1बीएसए एएन सिंह ने कहा कि शासन से पत्र मिल गया है। उसके अनुपालन में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि तैयारी पूरी रहे और धन मिलते ही ड्रेस वितरण किया जा सके। सभी को गुणवत्तापूर्ण ड्रेस मिल सके इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है
No comments:
Write comments