परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को स्वच्छता की सीख देने के लिए अब स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक ने आदेश जारी कर दिये हैं। जिले में तीन हजार परिषदीय विद्यालय हैं, जहां पर तीन लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। इन बच्चों में स्वच्छता के प्रति सीख पैदा करने के लिए अब स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसके तहत पहली से 15 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों में साफ सफाई व स्वच्छता संबंधी संदेशों के जरिए अभिभावकों का मार्गदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण शिक्षक करेंगे। साथ ही उनकी मरम्मत तथा रख रखाव की कार्ययोजना तैयार किया जायेगा। इसके बाद पहली से 15 नवंबर तक चलने वाले पखवाड़े में विद्यार्थियों की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। छात्रों की सामूहिक शपथ, स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, उसे वेबसाइट पर अपलोड करना, विद्यालयों में बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता के साथ ही बालिकाओं में सुरक्षित स्वच्छता संबंधी व्यवहारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने निर्देश जारी कर दिया
No comments:
Write comments