गोंडा : परिषदीय स्कूलों में कम नामांकन की होगी पड़ताल , बीएसए ने बीईओ को सौंपी जिम्मेदारी, होगी मानीटरिंग
संसू, गोंडा: परिषदीय स्कूलों में नामांकन कम होने की पड़ताल शुरू हो गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अभी तक जिन बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है, उनका नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। इसकी मानीटरिंग की जाएगी। जिससे स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारा जा सके। रविवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन निर्धारित समयावधि में किया जाय, उसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाय। स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सारे प्रबंध कर लें। जुलाई में स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों की उपस्थिति की जांच करके रिपोर्ट दें। अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से भी जानकारी ली जाय, जिससे स्कूलों को बेहतर बनाया जाय। बीएसए ने इसके साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी हासिल की। साथ ही उनकी समस्याओं का निदान किया। बीएसए ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रिक्त शिक्षकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी न होने के मामले की जानकारी बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव से लिया। बैठक में जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणोश गुप्ता, चंद्र भान पांडेय, विद्या भूषण मिश्र के साथ ही नगर शिक्षा अधिकारी इंदिरा देवी व अन्य खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments