मऊ : बैठक कर सरकार से की मांग , सत्रवार हो प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति
मऊ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक फातिमा चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर पर हुई। इसमें विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी प्रशिक्षुओं की हो रही भर्ती के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। तदुपरांत सरकार से यह मांग की गई कि सभी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति सत्रवार की जाय, ताकि सभी प्रशिक्षुओं को समानता का लाभ मिल सके। प्रशिक्षु शिक्षक विनोद यादव ने कहा कि जो व्यक्ति 2004 में बीटीसी किया है वह किसी भी दशा में 2012 में पास बीटीसी मेरिट की बराबरी नहीं कर सकता है।जियाउल हक ने कहा कि शासन ऐसा कोई शासनादेश जारी न करे जिससे आहत होकर कोई प्रशिक्षु आत्महत्या करने को विवश हो । सत्रवार भर्ती न होने कि दशा में जो प्रशिक्षु एक बार भर्ती में छूट गया वह जीवन में कभी मेरिट भर्ती में नहीं आ पाएगा।बैठक में मिथिलेश यादव, विनय श्रीवास्तव, फरहाना खातून, विजय सिंह, अविनाश सिंह, श्वेता, संघराव पावन, चंद्रकेश कुमार, नाज़नीन बानो, श्यामसुंदर, राजीव जायसवाल, कुमारी रीता एवं रीता सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Write comments