बीएलओ ड्यूटी न करने के कारण शिक्षकों के निलंबन तथा स्पष्टीकरण मांगे जाने से शिक्षक आक्रोशित हैं।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के पद पर लगाई गई है। यह नियम विरुद्ध है। बीएलओ की ड्यूटी न करने के कारण शिक्षिकाओं को निलंबित करना तथा स्पष्टीकरण मांगना निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का खुला उल्लंघन है। अगर तत्काल निलंबित शिक्षकों को बहाल नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र शर्मा, शिवशंकर पांडेय, संजय सिंह, सुरेन्द्र यादव, जब्बर सिंह यादव, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अतुल कुमार सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Write comments