उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण शीघ्र न किया गया तो कार्य बहिष्कार करने के साथ साथ बीएसए आफिस का घेराव व सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेअर एसोसिएशन की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीत यादव ने कहा कि 19 मई को जारी शासनादेश में कहा गया है कि एक महीने के अंदर समस्त अनुदेशकों का नवीनीकरण कर दिया जाए। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे अनुदेशकों को असुविधा हो रही है। जिला महामंत्री अतुल वर्मा ने कहा कि अनेक अनुदेशक विद्यालय के कार्यों के साथ-साथ बीएलओ ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में नवीनीकरण न होने से उनका भविष्य अधर में है। संचालन कर रहे जिला संयोजक संदीप पाल ने कहा कि यदि शीघ्र ही अनुदेशकों का नवीनीकरण न हुआ तो वे बीएसए कार्यालय का घेराव करने के साथ-साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे
No comments:
Write comments