परिषदीय विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर का आदेश बीएसए कार्यालय से जारी किया जा चुका है। इन आदेशों को बीआरसी पर जिम्मेदारों ने रोक रखा है। बीआरसी से लेकर लेखा कार्यालय भेजने के लिए कमीशन मांगा जाता है। बीआरसी से किसी तरह फाइलें लेखा कार्यालय पहुंच जाती हैं तो वहां दस फीसद कमीशन की डिमांड की जाती है। साथी शिक्षकों के दर्द को बयां करने परसेंडी ब्लॉक के सहायक अध्यापक राजीव गौड़ गुरुवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के पास जनता दर्शन में पहुंचे। शिक्षक ने बीआरसी से लेखा कार्यालय तक फैले भ्रष्टाचार की पूरी कहानी सुनाई। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभारी बीएसए बल्देव प्रसाद यादव को बुलाकर नाराजगी जताई और दो दिन में बीआरसी पर डंप एरियर की फाइलों को लेखा कार्यालय पहुंचवाने के निर्देश दिए। लेखा कार्यालय में कमीशन के मामले की जांच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपेंद्र यादव को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है।
No comments:
Write comments