जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया। उधर बावन में बीडीओ ने स्वास्थ्य केंद्रों की साफ सफाई का जायजा लिया। शाहाबाद में एसडीएम ने स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत परखी। बुधवार को उप जिलाधिकारी बिलग्राम ओम प्रकाश गुप्ता ने सबसे पहले नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की उपस्थित जांचने के बाद वहां सफाई देखी। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कर्मचारियों की उपस्थित देखी और कर्मचारियों को बुला कर रजिस्टर से मिलान भी किया। एसडीएम ने पैथालाजी, लेबर रूम, टीबी यूनिट व आपातकालीन कक्ष में साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। बावन में बीडीओ राकेश श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। इसके अलावा पैथालाजी, लेबर रूम, ओपीडी का निरीक्षण किया। शाहाबाद में एसडीएम पीसी श्रीवास्तव तथा तहसीलदार अबुल कलाम ने राजस्व निरीक्षकों की अलग अलग टीमें बना कर 59 स्कूलों तथा तीन सरकारी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी गई है।डॉक्टर समेत 31 मिले अनुपस्थित
संडीला : उपजिलाधिकारी ने सीएचसी सहित कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सीएचसी पर पांच डाक्टर व 26 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी एपी सिंह ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां डॉ. मसूद आलम, डॉ. राधा दीक्षित, डॉ. शरद वैश्य, डॉ. नेहा मित्तल व डॉ. निशा अनुपस्थित पाई गई। डॉ. नेहा व डॉ. निशा के अवकाश पर होने की बात बताई गई। इसके अलावा विजय प्रताप सिंह, एहसान अली, रफीउल्ला, बीएल कनौजिया सहित 26 कर्मचारी अनुपस्थितमिले। इसके बाद उपजिलाधिकारी प्राथमिक पाठशाला तिलोइयां कला पहुंचे, जहां सभी उपस्थित पाए गए। तत्पश्चात सुबह प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल नरायनपुर का निरीक्षण किया। यहां आनंद कुमार अवकाश पर पाए गऐ। इसके बाद प्राथमिक पाठशाला पड़री का निरीक्षण किया गया। जहां सभी मिले। उपजिलाधिकारी ने अपनी निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है।बिलग्राम सीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम।
No comments:
Write comments