महराजगंज : सरकार ग्राम पंचायतों को शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को चिन्हित भी किया गया है। लेकिन जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के आधे से अधिक विद्यालयों के जहां शौचालय बदहाल हैं, वहीं कई विद्यालयों में शौचालय ही नहीं हैं। शिक्षा सत्र का एक माह गुजर गया है। लेकिन यहां शौचालय व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के हाईकोर्ट के आदेश का असर नहीं दिख रहा है। ऐसे में बच्चे शौचालय कहां जाएं, गंभीर सवाल है।
यूं तो जिले में 1478 प्राथमिक व 648 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें जहां आधा से अधिक विद्यालयों के शौचालय चोक होकर निष्प्रयोज्य हो गए हैं, वहीं कई विद्यालयों में शौचालय भी नहीं है। केवल दीवार खड़ा कर शौचालय का कोरम पूरा कर दिया गया है। लेकिन विभाग के आंकड़ों के सभी विद्यालयों में शौचालय होने का दावा किया जा रहा है। जबकि जमीनी सच्चाई ठीक इसके विपरित हैं।
No comments:
Write comments