पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षक-कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी है। बुधवार को चौथे दिन भूख हड़ताल पर बैठे दो प्रदर्शनकारियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को जिला प्रशासन की ओर से कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी जा रही है।
No comments:
Write comments