विशेश्वरगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तिखड़िया में पहुंच उत्पात मचा कर प्रधान शिक्षक को पीटने वाले ग्राम रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिटाई से शिक्षक की हालत बिगड़ गई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल पहुंच कर घायल शिक्षक का कुशलक्षेम जाना। घटना को लेकर शिक्षकों में गुस्सा है। मंगलवार को विद्यालय के प्रधान शिक्षक हेमराज प्रसाद को गांव के ही ग्राम रोजगार सेवक बुद्धि प्रकाश ने विद्यालय में पहुंच कर पीट दिया था। रसोइयां भर्ती में मनमानी करने का आरोप मढ़ते हुए शैक्षिक अभिलेख व रजिस्टर फाड़ दिए थे। घटना से नाराज शिक्षकों ने विशेश्वरगंज थाने में पहुंच कर प्रदर्शन किया था। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोजगार सेवक के विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज व धमकी सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। हालत बिगड़ने पर शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र, मंत्री जगरूप सिंह, निरंजन शुक्ल, राम अचल, राम गोपाल, प्रभात सोनी ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित शिक्षक का हालचाल जाना। घटना के बाद किसी अधिकारी द्वारा शिक्षक का हालचाल न पूछने पर शिक्षकों में नाराजगी है।
No comments:
Write comments