लखनऊ ’ निज संवाददातापुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग के समर्थन में
लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने मंगलवार
को जीपीओ तक मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों का धरना लक्ष्मण मेला मैदान में पिछले छह
दिन से जारी है। मंगलवार को दोपहर बाद ये लोग जीपीओ की ओर कूच कर गए।
उन्हें रोकने के लिए सिकंदर बाग चौराहा पर लगाए गए बैरिके¨डग भी काम न आए।
शिक्षक उसे पार कर आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस
प्रशासन ने उन्हें हजरतगंज चौराहे पर रोकने की कोशिश की। मगर उनकी यह कोशिश
भी विफल रही। सभी गांधी प्रतिमा पार्क पहुंचे और जमकर सरकार विरोधी नारे
लगाने लगे। प्रमुख सचिव शिक्षा से वार्ता को गए एसोसिएशन
के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि मुलाकात नहीं हो सकी है, जिससे
शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सीएम से
वार्ता होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में महामंत्री
सुभाष कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र,
राजेश तिवारी आदि शामिल रहे।

No comments:
Write comments