बीते 23 माह से मानदेय न मिलने से नाराज प्रेरकों ने मंगलवार को जमकर विरोध जताया। प्रेरकों ने ब्लाक संसाधन केंद्रों में ताला जड़ दिया और कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर आगे के संघर्ष की रणनीति बनाई।
कमालगंज में आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए प्रेरकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में ताला जड़ दिया। प्रेरकों का आरोप है कि 11 अगस्त को उन लोगों ने बीएसए से मिलकर समस्याओं के बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान रघुनंदन सिंह, आलोक सिंह, प्रतिमा देवी, शबनम वानो, ललिता कश्यप, अभिनेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। यह भी निर्णय हुआ कि अगर मांगें मानते हुए मानदेय दे दिया गया तो ठीक वरना 21 अगस्त को होने वली साक्षरता परीक्षा और बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा।
No comments:
Write comments