नवाचार एवम गुणवत्ता शिक्षण के अंर्तगत भाऊपुरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यायल में खंड शिक्षाधिकारी सिददीक अहमद समस्त बीआरपी प्रेम सिंह ने शिक्षण कर स्थानीय शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया ओर इस दौरान विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। बच्चों ने पीटी का बेहतर प्रदर्शन किया ओर खंड शिक्षाधिकारी ने इतिहास पढ़ाया इसके लिए महापुरूषों के चित्रों सहारा लिया गया बीआरपी प्रेम सिंह ने हंिदूी बिषय को टीएलसी के द्वारा समझाया समाजिक बिषय में बीआरपी गो¨वद सिंन मानचित्र एवं ग्लोव के माध्यम में रूचि पूर्ण शिक्षण किया। अंग्रेजी की बीआरपी शशीवाला ने प्रयोगिक शिक्षण कर अंग्रेजी का खौफ दूर किया खंडशिक्षाधिकारी ने स्टाफ को इसी तरह नियमित कर शिक्षण करने के निर्देश दिये । इस मौके पर एमटीएम ऋषिपाल , उर्दू शिक्षक मोहम्मद इल्यास , बलवंत सिंह , राजवीर सिंह , दिनेश पूनम , एमपीआरसी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Write comments