शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 221 शिक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। ब्लॉक स्तरीय समायोजन में प्राइमरी के 165 अध्यापकों व जूनियर के 56 शिक्षकों का समायोजन किया गया है। बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि कई स्कूलों में विसंगतियां थीं। जिसे देखते हुए डीएम ने समायोजन किया है। इससे शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन सौंपा। संरक्षक वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि ट्रांसफर के लिए दो बार आवेदन किया गया, लेकिन अभी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है।
No comments:
Write comments