देवरिया : तीन दिन के अंदर रैंप बनवाने का डीएम ने दिया निर्देश , सभी बूथ विद्युत् व्यवस्था से होंगे आच्छादित
देवरिया: जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने बीएसए को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक रैंप नही बने हैं उसका सर्वे कराकर तीन दिन के अंदर प्रत्येक दशा में रैंप बनवा दिया जाय। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन तैयारी की बैठक समीक्षा ले रही थी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विद्युत व्यवस्था से सभी बूथ आच्छादित होने का निर्देश दिया। श्रीवास्तव ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को बूथों तक पहुंच मार्ग प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त मार्गों का मरम्मत भी वरीयता के आधार पर कराए, ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का सत्यापन भी वरीयता पर कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके दोहरे, एडीएम वित्त एवं राजस्व बीएल मौर्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणय सिंह सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी व पंचायती राज विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments