बिना अनुमित जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। डीएम ने उसे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। जिलाधिकारी अमित किशोर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन के दौरान लोगों की फरियाद सुन रहे थे।
इस दौरान शाहबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने अपने स्थानांतरण से संबन्धित शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया, जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया। उन्होने शिक्षक से सवाल किया कि यह पठन-पाठन का समय है, विद्यालय छोड़कर यहां कैसे उपस्थित हुए। शिक्षक ने यहां आने की विभागीय अफसरों से अनुमति भी नहीं ली थी। इसपर डीएम ने उनसे कहा कि प्रतीत होता है कि आप द्वारा विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने में रूचि नहीं ली जा रही हैं। उन्होने बीएसए को उक्त शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए।
डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आज प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में नामित अधिकारी व कर्मचारी शिकायतों से संबंधित पोर्टल का प्रत्येक दिवस अवलोकन करें तथा शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में अवश्य कर दें। शिकायतों का निस्तारण आनलाइन किया जाना हैं।कलेक्ट्रेट में लोगों की समस्याएं सुनते डीएम अमित किशोर।
No comments:
Write comments