शिक्षा प्रेरक की गलत हाजिरी के दबाव का विरोध करने पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने प्राइमरी शिक्षक को पीट दिया। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने संगठन को जानकारी दी तो उनमें रोष फैल गया। शिक्षक संघ ने आरोपी पर जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर के मुहल्ला सादात निवासी खालिद खां क्षेत्र के ग्राम मित्तरपुर के प्राथमिक विद्यालय में हेड हैं। शिक्षक के अनुसार उनके पास ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर का फोन आया था। आरोप है को-ऑर्डिनेटर ने एक शिक्षा प्रेरक की फर्जी उपस्थिति लगाने के लिए दबाव बना रहा था। गुरुवार को वह शिक्षक एक परीक्षा के चलते अवकाश पर था। परीक्षा के लौटने के बाद शिक्षक बीआरसी पर पहुंचा। आरोप है कि वहां दबाव के विरोध पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। स्थानीय होने के चलते आरोपी के कुछ परिजन भी बीआरसी पर आ गए और उन्होंने भी शिक्षक को पीटा। घटना के बाद पीड़ित ने प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना निंदनीय है। जल्द आरोपी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसा न होने पर संघ आंदोलन की राह चुनेगा।
प्राशिसं के जिला अध्यक्ष डा. राजवीर सिंह ने कहा है कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि शाहबाद बीईओ ने शिक्षक के निलम्बन की संस्तुति की है। जोकि पूरी तरह निराधार है। शिक्षक का उत्पीड़न होगा तो शिक्षक संघ दरी बिछाकर धरने पर बैठेगा।
No comments:
Write comments