खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए कार्यालय के लिपिक पर अभद्रता एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि उनके कार्यालय में तैनात लिपिक ने उनके साथ अभद्रता की। इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गया। किसी तरह शिक्षकों ने बचाया। लिपिक ने बाद में फोन पर भी धमकी दी। बीएसए दफ्तर में अभद्रता और गाली गलौज का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई अधिकारी और लिपिकों के बीच अभद्रता के मामले सामने आए हैं। बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments