आल टीचर्स/ इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) पेंशन बचाओ मंच के आवाहन पर दोबारा आंदोलन शुरू किया।
पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में जान गंवाने वाले शिक्षक डॉ. रामाशीष के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा, दो सदस्यों को नौकरी देने और पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की गई। साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग भी शामिल रही। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उप्र के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया और न ही आंदोलनकारियों के मुकदमें वापस लिए गए। उन्होंने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि आंदोलन में शिक्षक संगठन व कर्मचारी संगठनों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Write comments