अजीतमल, औरैया, संवाद सहयोगी : विशिष्ट बीटीसी 2004 में चयनित प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण अवधि का लंबित मानदेय मिलने का रास्ता साफ हो गया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारी 11 वर्ष से मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे थे। हाईकोर्ट के द्वारा स्पष्ट आने के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी रामविलास ने डायट प्राचार्य को पत्र लिखकर मानदेय भुगतान करने हेतु अविलंब मानदेय बिल उनके कार्यालय में भेजे जाने हेतु पत्र लिखा है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप तिवारी, बीआरसी अजीतमल के सहसमन्वयक दिव्यमूर्ति मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों का 8 माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ था। जिसको लेकर संगठन ने हाईकोर्ट ने साफ निर्णय दिया कि तत्काल लंबित मानदेय भुगतान कर दिया जाये। आदेश में साफ निर्देश दिया गया कि मानदेय बिल भुगतान में देरी होने को कोर्ट की अवमानना माना जायेगा।
No comments:
Write comments