जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई की बातें तो बहुत होती हैं। खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धोना सिखाया जाता है। लेकिन बच्चे अपने स्कूल के उस गंदे शौचालय में जाने को मजबूर रहते हैं, जहां गंदगी का साम्राज्य फैला होता है। स्कूल में टूटी सीट, टूटा दरवाजा, बजबजाता व बदबूदार शौचालय एक परिषदीय शिक्षा में बदनुमा दाग हैं। मगर अब बच्चों को शौचालयों में जाने को लेकर घृणा का भाव नहीं उपजेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रतिदिन 50 शौचालय साफ करने के लिए पांच सेनिटेशन वैन का इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया है ताकि बच्चे पूर्णतया स्वस्थ व सुरक्षित रहें।इस संबंध में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि जनपद का कोई शौचालय अब गंदा नहीं रहेगा। इसके लिए पांच सेनिटेशन वैन को बाहर से मंगवाया जाएगा। जो प्रतिदिन 10-10 परिषदीय विद्यालयों के शौचालयों की साफ-सफाई करेंगी। वैन में निरीक्षण टीम साथ में बैठेगी। प्रतिदिन शौचालय साफ-सफाई करने का साक्ष्य फोटो संबंधित बीइओ को उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि जनपद के विद्यालयों में समस्त अवस्थापना सुविधाएं ग्राम निधि से कराने के लिए ग्राम प्रधानों को अर्ध शासकीय पत्र जिला समन्वयक निर्माण के स्तर से तैयार कर तीन दिवस में प्रस्तुत करना होगा। डीएम ने विद्यालयों में शौचालय की उपलब्धता रखरखाव व बच्चों के द्वारा नियमित उपयोग के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पांच सेनिटेशन वैन प्रतिदिन 10-10 विद्यालयों में जाकर शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करेंगी। इसकी कार्य योजना जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा नगर शाहजहांपुर व नगर तिलहर में विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के लिए नगर निकायों से अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में निर्देश दिये गए कि संबंधित बीइओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उप जिलाधिकारी से संपर्क कर कार्य योजना एक सप्ताह में कार्यालय को प्रस्तुत करें।
No comments:
Write comments