संवादसूत्र, जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर) : सर्वशिक्षा अभियान के तहत बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी रामनगर कार्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय आलापुर तक आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर जनजागरण किया। रैली को खड शिक्षा अधिकारी रामनगर के परिसर से जिला पंचायत सदस्य सपा नेता प्रद्युम्न यादव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता बलिराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने से पूर्व सपा नेता ने कहा कि अभिभावकों को अपने पाल्यों का प्रवेश स्थानीय परिषदीय विद्यालयों में कराना चाहिए। इस दिशा में सामूहिक रूप से पहल की जानी चाहिए। रैली में शामिल प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर व प्राथमिक विद्यालय बौरांव समेत आसपास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्रएं शामिल रहीं। बच्चे नारे लगाते हुए प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य, थानाध्यक्ष आलापुर जितेंद्र मोहन सरोज, मनोज कुमार यादव, सीतावती यादव, डॉ. लीलावती यादव, शिप्रा सिंह, नीलम यादव, ओमप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद थे। मालीपुर संवादसूत्र के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय चितौनाकला में सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान सीमा देवी ने झंडी दिखाकर रवाना किया
No comments:
Write comments