फैजाबाद : जिले की स्वास्थ्य सेवा व कस्तूरबा विद्यालयों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी किंजल सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को मौके पर भेजा। स्वास्थ्य सेवाओं का सच जानने के दौरान चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता के बावजूद साफ-सफाई को लेकर हिचकोले खाते मिली। निरीक्षण में कस्तूरबा विद्यालयों का सच जो उभर कर आया, वह बहुत ही चौंकाने वाला है। निरीक्षण के लिए सीडीओ, एडीएम, एसडीएम के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अर¨वदमल्लप्पा बंगारी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने से नाराज दिखे। मिली अन्य खामियों को सुधारने का निर्देश दिया। इसी तरह अपर जिलाधिकारी, एसडीएम व तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण कियाटू। सभी देर सायं तक निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे। निरीक्षण की सबसे बदरंग तस्वीर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मिली। माना जा रहा है कि देर-सबेर इनके अधिकारियों पर गाज गिरेगी। अमानीगंज ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अड़बड़ सरैया का निरीखण जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी ने व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एके मिश्र ने पूराबाजार ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका का निरीक्षण किया। अड़बड़ सरैया विद्यालय में ड्रेस तक नहीं मिली थी। कापी, पेंटूसिल आदि का वितरण छात्रओं में जरूर हुआ। वार्डन का पद रिक्त था। टुल्लू पंप खराब मिला। जनरेटर है, पर तेल नहीं। शौचालय के दरवाजे सड़े मिले। बाउंड्रीवाल न होने से छात्रओं की असुरक्षा सबसे बड़ा खतरा है। पूराबाजार के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी गंदगी का बोलबाला निरीक्षण में देखने को मिला। इसी तरह अन्य कस्तरूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का हाल निरीक्षण में गए अधिकारियों को देखने को मिला।
No comments:
Write comments