संसू, अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को पदोन्नति समेत अन्य लाभ दिए जाने में बीएसए की ओर से एक और लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। इसके तहत प्रत्येक अध्यापक की चरित्र पंजिका बनाई जाएगी। अध्यापक गोपनीय आख्या के नाम से प्रारूप तैयार हो चुका है। इसे प्रत्येक खंड शिक्षा क्षेत्र में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षा गुणवत्ता सुधार तथा अनुशासन को बनाए रखने के लिए नवीन पहल की गई है। इसके तहत प्रत्येक शिक्षक की वार्षिक गोपनीय आख्या तैयार की जाएगी। यह जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। तैयार किए गए प्रारूप पर शिक्षक का नाम और पद के अलावा पद पर प्रथम तैनाती और प्रथम नियुक्ति की तिथि का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। नियुक्ति के जिले के अतिरिक्त मौजूदा जिले में नियुक्ति की तारीख भी इसमें दर्ज होगी। फोटोयुक्त इस प्रारूप पर प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक के हस्ताक्षर के बाद खंड शिक्षा अधिकारी भी हस्ताक्षर बनाएंगे। एक प्रारूप पर शिक्षक के प्रत्येक माह की कार्यशैली तथा शिक्षण गुणवत्ता समेत पूरी अख्या खंड शिक्षा अधिकारी दर्ज करेंगे। बीएसए कार्यालय में उक्त प्रारूप पहुंच चुका है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसे खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरित कर दिया जाएगा। इसपर नियमित आख्या दर्ज किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है
No comments:
Write comments