परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाना प्रथम प्राथमिकता होगी। यह कहना रहा जिले के नए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव का। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व वह राज्य विज्ञान संस्थान इलाहाबाद में प्रोफेसर के पद पर तैनात रहे।उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को सुचारू ढंग से कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि जब शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी तो बच्चों की संख्या स्वत: बढ़ जाएगी। लोग खुद अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने चले आएंगे। शिक्षाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में समय से व नियमित शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इस पर पूरा ध्यान रखा जाएगा तो शिक्षकों की किसी भी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का भी प्रयास होगा। कहा कि शिक्षकों के जो भी मामले लंबित हैं उनका समाधान किया जाएगा
No comments:
Write comments