16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया, आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के गले की फांस बन गई। शिकायत की जांच के बाद जिलाधिकारी ने इस भर्ती के लिए संपन्न हो चुकी काउंसिलिंग को रद कर दिया। साथ ही बीएसए पन्ना राम गुप्ता के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उधर डीएम ने इस भर्ती प्रक्रिया का कामकाज देख रहे पटल सहायक वीरेंद्र मौर्या को भी निलंबित करने की संस्तुति जेडी से की है। इसकी काउंसिलिंग बीते दिनों संपन्न हुई थी। इस काउंसिलिंग में गड़बड़ी को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज की थी। इसी को लेकर बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन भी हुआ था। शिकायत के बाद डीएम ने फौरन इस शिक्षक भर्ती से संबंधित पत्रवली तलब की और जांच शुरू करा दी। काउंसिलिंग प्रक्रिया में अनियमतिता की पुष्टि हुई। इसे संज्ञान में लेकर शुक्रवार शाम को डीएम किंजल सिंह ने बीएसए को निलंबित करने संबंधित प्रस्ताव को शासन को भेज दिया। पता चला है कि काउंसिलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों का अनुमोदन गलत कमेटी से कराया गया जबकि इसके लिए डीएम ने एक कमेटी अलग से गठित की थी। बीएसए ने इस कमेटी की उपेक्षा की।
No comments:
Write comments