अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पल्हनी स्थित जिला कार्यालय पर हुई। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में विगत पांच दिनों से लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला पार्क में चल रही भूख हड़ताल पर दूरभाष से मिली सूचना कि अटेवा प्रतिनिधि मंडल की मुख्य सचिव के साथ वार्ता हुई। इसमें उन्होंने प्रदेश प्रतिनिधिमंडल को बताया कि 29 अगस्त को उनकी अध्यक्षता में वित्त सचिव कार्मिक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजपाल कश्यप व दो नामित आइएस अधिकारियों के साथ अटेवा प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी। इसमें पुरानी पेंशन बहाली के बारे में नीतियां तय की जाएगी। बैठक में जनपद से भूख हड़ताल में शामिल प्रादेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव के बिगड़े स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए उन 25 लोगों को ईश्वर शक्ति व स्वास्थ्य प्रदान करें। बैठक में सच्चिदानंद, अशोक यादव, राकेश कुमार, चंदन सिंह, नरायन सिंह, इम्तेयाज अहमद, कमलेश, विद्यासागर व पन्ना लाल यादव आदि थे। अध्यक्षता जिला संयोजक रामरतन यादव व संचालन कोषाध्यक्ष बाबू राम यादव ने किया।
No comments:
Write comments