शिक्षा के मंदिरों में फर्जीवाड़े की जड़े फलती फूलती रहीं। देखा जाए तो बर्खास्तगी के बाद मुकदमा की जद में आए शिक्षकों ने बड़ी ही चालाकी से अपना काम पूरा कर लिया था। विभागीय जानकारों के अनुसार अगस्त 2014 में नियुक्ति के बाद उनका सत्यापन भी हो गया और वेतन भी लेने लगे थे। वह धड़ल्ले से बिना किसी खौफ के विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे थे लेकिन आन लाइन सत्यापन में मार्च 2016 में पोल खुलने पर उन्हें बर्खास्त किया गया था।
बर्खास्तगी के बाद दर्ज हुई एफआइआर में प्रदेश के कई जिलों के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं। उनकी विद्यालयों में तैनाती को देखा जाए तो बीएसए कार्यालय से दी गई सूची के अनुसार बेंहदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तुरनारुद्र में हरवीर सिंह, सर्वे में सुनील सिंह, मढ़िलहा में मनोज कुमार, मढ़िया में सौरभ सचान, मौलवी खेड़ा में योंगेंद्र सिंह, महमूदपुर लालता में उमेश चंद्र यादव, बिलग्राम ब्लाक के सखेड़ा में कुमारी नीरज यादव, भरावन ब्लाक के महेसुआ में दिनेश कुमार, मंडौली में रामगोपाल सिंह, महुआ डांडा गीतम सिंह, कुकरा के रघुराज सिंह, हरपालपुर ब्लाक के लूमामऊ द्वितीय मोहन सिंह, बारी के सुरेंद्र सिंह, टिकरा के विवेक कुमार यादव, मस्तापुर के मनोज कुमार, बरान के प्रेम चंद्र, मसूलापुर के मनोज कुमार, मिश्रनपुरवा के प्रमोद कुमार, किर्तियापुर के माघवेंद्र सिंह, अहिरोरी ब्लाक के खुद्दीपुर के दिनेश चंद्र, ऊचौरा के हरेंद्र पाल सिंह, टोंडरपुर ब्लाक के कुसुमा के प्रवीण कुमार, मंङिाला के राजीव कुमार, मझौची के अर¨वद कुमार, माधौपुर के राघवेंद्र सिंह, कूचीखेड़ा के हरी बछौर, संडीला ब्लाक के खुटेहना के बने सिंह, मदारपुर के जसवीर सिंह, सांडी ब्लाक के कुलिया के विनय कुमार, बहेलियनपुरवा के शिव कुमार, कुशलपुरवा के हरवीर सिंह, गजानी की कुमारी शशी, महितापुर के प्रेम सिंह, सेमरिया के धर्मवीर सिंह, भरखनी ब्लाक के मुंड़र के सुशीला कुमारी, कुंवरपुर के यतेंद्र, रामपुर लाल के पारुल बघेल, मल्लावां ब्लाक के मीर नगर की सपना, हरियावां ब्लाक के शाहपुर बिनौरा की ललिता यादव, शाहजाद नगर ममता सिंह, पिहानी के कौड़ा के शिव कुमार, बावन के पकरी की रीना, कोथावां ब्लाक के मालपुर के अर¨वद कुमार, मनिकापुर के महेंद्र पाल, सांडी के रौरा के सतीश चंद्र, हरपालपुर के रमपुरा के अशोक कुमार, टोड़रपुर के पीला महुआ के पुष्पेंद्र, पिहानी पीरपुर के मदन मोहन, संडीला के महमूदपुर रीता सिंह, टड़ियावां के पहाड़पुर के ललित दत्त, हरियावां की कुल्लही की भावना कुलश्रेष्ठ, सांडी के नोनखारा के कुलदीप, भरावन के कुरौंद के उधौशरन, बिलारा के रनवीर, भरखनी के बड़ा गांव के श्याम सिंह, सांडी के पंदेवला के अरुण कुमार, बिलग्राम कुंदरौली की संगीता, कोथावां के मिश्रीपुर के राकेश कुमार, मढ़िया के जितेंद्र कुमार, मल्लावां कोकटमऊ के श्याम सुंदर शर्मा, टड़ियावां की महुआचाचर की पूनम कुमारी, भरावन के पकरा के प्रवेश शर्मा, पवैया के विनोद कुमार, बावन के महरेपुर की निशा सिंह और कोथावां के प्राथमिक विद्यालय कोड़री की सुरेखा हैं। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी त्रिपाठी ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
No comments:
Write comments