सत्र 2016-17 में शिक्षण अधिगम सामग्री क्रय करने के लिए पांच सौ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया। यह धनराशि विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को शिक्षक दिवस से पूर्व भुगतान होगी। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। शिक्षक अनुदान प्रदान करने की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट की स्वीकृति मिल गई है। पठन-पाठन के दृष्टिकोण से इसका उपयोग बाल केंद्रित, आनंददायक और सुविधाजनक शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग में व्यय होगा। धनराशि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रत्येक शिक्षक, प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में पहुंचेगी। सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा व मकतबों तथा समाज कल्याण से संबंधित विद्यालयों में प्राथमिक वर्ग के लिए अधिकतम पांच शिक्षकों और उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए अधिकतम तीन शिक्षकों को मिलेगी
No comments:
Write comments