शिक्षा की नर्सरी कहे जाने वाले परिषदीय विद्यालयों में तैनात चंद शिक्षकों के दस्तावेजों में जालसाजी का मामला सामने आ रहा है। शिक्षक रामचंद्र व राकेश श्रीवास्तव के बाद खैराबाद ब्लॉक के एक और शिक्षक कृष्ण कुमार यादव पर फर्जी प्रपत्र के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप एक महिला ने लगाया है। महिला ने शिक्षक की खतौनी व मतदाता पहचान पत्र की फोटोकापी भी पत्र के साथ में दी है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीएम ने बीएसए को पूरे प्रकरण की जांच कराने का आदेश दिया है।
No comments:
Write comments