शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबदिया के प्राइमरी व जूनियर स्कूल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। शिक्षकों का आरोप है कि अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर मारपीट की। मामले की शिकायत तहसील दिवस में जिलाधिकारी से की गई। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक सलीम खां, सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार, दीप्ति मिश्र, विपिन कुमार, दिव्या चतुर्वेदी आदि ने शिकायती पत्र में कहा है कि मंगलवार सुबह जैसे ही उन्होंने विद्यालय का दरवाजा खोला। कुछ अराजकतत्व वहां पहुंच गए और गेट पर ताला लगा दिया। उन्होंने गाली गलौज करते हुए शिक्षकों से मारपीट शुरू कर दी। शिक्षक सर्वेश शुक्ल के साथ धक्का मुक्की की गई। अराजक तत्व फोटोग्राफी भी करने लगे। आरोप है कि उनसे रुपये की मांग की गई। सूचना पर बीआरसी समन्वयक संजय पांडेय व आसपास के स्कूलों के शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। हालात बिगड़ते देख अराजकतत्व मौके से भाग गए। पीड़ित शिक्षक तहसील दिवस में पहुंचे और शिकायत की। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर वह कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाल सुधाकर मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।कोतवाली शिकायत करने पहुंचे शिक्षक।
No comments:
Write comments