महराजगंज : बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने तथा निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल न होना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी को महंगा पड़ा। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के आरोप में बीएसए को अनुपस्थित मानते हुए वेतन बाधित किया है।
खबर के मुताबिक आज निर्वाचन की बैठक हो रही थी। जिसमें बूथ बनाए गए प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, रंगाई पुताई, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था के बावत जब बीएसए से उन्होंने जानना चाहा, तो वे मौजूद नहीं रहे। जिस पर डीएम गंभीर हो गए। उन्होंने मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर बैठक की सूचना दी गई थी। लिखित में कोई आदेश नहीं प्राप्त है। तभी डीएम ने सीडीओ से भी बीएसए के अवकाश के बावत पूछा। तो सीडीओ ने भी अनभिज्ञता जाहिर की, कहा कि उन्हें बीएसए की कोई सूचना नहीं है। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और अनुपस्थित मानते हुए वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
No comments:
Write comments