श्री बांके बिहारी जूनियर हाईस्कूल कटरा कासिमपुर के सहायक अध्यापक को जबरिया सेवानिवृत्त किए जाने का मामला गर्मा गया है। शासन के नियमों के विपरीत किए गए काम से आहत शिक्षक ने न्याय पाने के वास्ते अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है। एक ओर प्रबंध तंत्र ने सेवा पुस्तिका न दिए जाने का हवाला देते हुए शिक्षक को 31 जुलाई को सहायक अध्यापक को सेवानिवृत्त करने की नोटिस भी जारी कर दी है। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अधिवर्षता आयु के फलस्वरूप अध्यापक को सत्र लाभ दिए जाने की संस्तुति की है। जूनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर राधेश्याम त्रिपाठी कार्यरत हैं। 60 साल की आयु प्राप्त करने के बाद उन्होंने प्रबंध तंत्र से सत्र लाभ दिए जाने का पत्र दिया, जिसे नहीं दिया गया, जबकि शिक्षक ने यह लाभ पाने के लिए सीएमओ द्वारा शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है। इस आधार पर कर्मचारियों के नियोक्ता बीएसए ने प्रबंध तंत्र को शिक्षक के लिए सत्र लाभ दिए जाने का आदेश दिया है तथा आदेश कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। उधर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला है। प्रबंधतंत्र की मनमानी नहीं चलने का आश्वासन दिया है। अगर शिक्षक को न्याय नहीं मिलता है तो फिर संगठन आंदोलन करेगा। उप प्रबंधक राकेश गुप्ता ने बताया कि आरोप लगाने वाले अध्यापक से सेवा पुस्तिका मांगी गई थी जिसे उसने नहीं दिया जिस पर उसे सेवानिवृत्त कर दिया गया है। अध्यापक स्कूल का माहौल खराब करना चाहते हैं। जिसके तहत साजिश कर रहे हैं।
No comments:
Write comments