बेसिक स्कूलों में शैक्षिक स्तर कैसा है, यह किसी से छिपा नहीं है। तमाम प्रयास के बावजूद स्कूलों में बच्चों की संख्या, शिक्षा की गुणवत्ता, प्रतिस्पर्धा स्तर आदि में सुधार नहीं हो रहा है। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने इसमें मौलिक सुधार के लिए आमजन का सहयोग लेने की कवायद शुरू की है। जिले के 885 प्राथमिक व 424 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब पौने दो लाख बच्चों की तकदीर संवारने की पहल हो रही है। जनसहयोग से बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास होगा। इसके अलावा जनसहयोग से विकास व स्कूल का सुंदरीकरण, पुस्तकालय, खेलकूद के सामान, पठन सामग्री आदि का इंतजाम किया जाएगा। बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव का कहना है कि जनसहयोग से स्कूलों में पौधारोपण अभियान सफल रहा था। इसके बाद अन्य मोर्चे पर सुधार के लिए इसकी मदद लेने की रणनीति बनाई जा रही है।
No comments:
Write comments