एलकेजी और यूकेजी के बस्ते में भी होती हैं 14 तरह की पाठ्य पुस्तिकाएं किताबें, बैग, लंच बाक्स, पानी की बोतल का वजन हो जाता है 10 किलो
बस्तों की पुस्तिकाएं एलकेजी और यूकेजी में 14-14, कक्षा 1 से 5 तक 15-15, कक्षा 6 में 13, कक्षा 7 और 8 में 12-12 तथा कक्षा 9 के बस्ते में 15 तरह की पुस्तिकाएं होती हैं। सितंबर में आएगी नई शिक्षा नीति सरकार ने बस्ते के बोझ को गंभीरता से लिया है। कान्वेंट और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए नई शिक्षा नीति बनाई जा रही है। सीबीएसई और आइसीएसई में पाठ्यक्रम के लिए 15 सितंबर तक अहम सुझाव भी मांगे गए हैं। जानकारों का कहना है कि नई शिक्षा नीति से विद्यालय खोलना आसान नहीं रह जाएगा। पढ़ाई की गुणवत्ता तो बढ़ेगी ही पूरा ढांचा भी बदल जाएगा।
No comments:
Write comments