पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में कर्मचारियों ने शुक्रवार का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। मंच के पदाधिकारियों ने लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज में मृत हो गए महराजगंज के शिक्षक डा.राम आशीष सिंह को श्रद्धाजलि दी। धरना-प्रदर्शन करते हुए मंच के गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष जगदंबिका मणि त्रिपाठी ने कहा कि डा.राम आशीष सिंह के शहादत के दस दिन के बाद भी प्रदेश सरकार ने उनके परिवार को कुछ नहीं दिया तथा पुरानी पेंशन बहाली का भी जबाब नहीं दिया। उनको इंसाफ दिलाने व अंतिम इच्छा पुरानी पेंशन बहाली होने तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार ने सात सूत्रीय मांगों को नहीं माना तो 22 दिसंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठ दुबे ने कहा कि सरकार का यह व्यवहार मानवता के विरुद्ध है। विशिष्ट बीटीसी के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही ने कहा कि सरकार ने समाज को दिशा देने वाले शिक्षक के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करके अपनी तानाशाही सोच का परिचय दिया है। धरना-प्रदर्शन में जिला संयोजक सत्य प्रकाश यादव, जिला संरक्षक महेंद्र पटेल, जगदीश प्रसाद, डा.महेंद्र राय, अमरेंद्र शाही, प्रमोद सिंह, अभिषेक गुप्ता, पंकज पांडेय आदि काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments