DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, March 18, 2024

निजी नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को मिलेगा सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षण, बीएससी नर्सिंग और एएनएम कोर्स वाले विद्यार्थियों को दो-दो माह का दिया जाएगा प्रशिक्षण

निजी नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को मिलेगा सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षण

बीएससी नर्सिंग और एएनएम कोर्स वाले विद्यार्थियों को दो-दो माह का दिया जाएगा प्रशिक्षण


लखनऊ। प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग और सहायक नर्सेज एंड मिडवाइफ (एएनएम) कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षण मिलेगा। वे जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। इससे जहां अस्पतालों को मैन पावर मिलेगा, वहीं छात्रों को बेहत्तर प्रशिक्षण मिल सकेगा। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कल्याण विभाग के महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।


प्रदेश में एएनएम पाठ्यक्रम के लए 150 बेड और बीएससी के लिए 100 बेड का अस्पताल अथवा संबद्ध अस्पताल होना अनिवार्य है। यह कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के क्लीनिकल प्रशिक्षण के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने तीन बेड पर एक छात्र की संख्यानुपात निर्धारित किया है। नर्सिंग कॉलेजों से संबद्ध तमाम अस्पतालों में पर्याप्त मरीज नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में कोर्स करने वाले छात्रों को क्लीनिकल प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। 


इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक (प्रशिक्षण) को पत्र लिखा। इसमें बीएससी नर्सिंग और एएनएम को जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्लीनिकल प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। इस पर महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिया है।


एक बैच को दो माह

निजी नर्सिंग कॉलेज आसपास के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करेंगे। दो-दो माह के प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों को अस्पताल भेजेंगे। एक वैच के आने के बाद फिर दूसरे बैच को भेजा जा सकेगा।


बढ़ेगी प्रशिक्षण की गुणवत्ता

नर्सिंग और एनएनएम के छात्रों को सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षण देने की अनुमति मिलने से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। अस्पतालों की रीति- नीति से छात्र वाकिफ हो सकेंगे और बेहतर कार्य संस्कृति भी सीखेंगे। - डॉ. धनंजय सिंह, सदस्य नर्सिंग कार्ड

उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से निजी क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी अस्पताल में व्यावहारिक प्रशिक्षण की मांग की गई थी, जिसकी अनुमति दे दी गई है। - डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, महानिदेशक (प्रशिक्षण) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग



No comments:
Write comments