DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, November 3, 2025

रोजगारपरक शिक्षा से भी जुड़ेंगे पीएम श्री विद्यालय

रोजगारपरक शिक्षा से भी जुड़ेंगे पीएम श्री विद्यालय

लखनऊः स्कूल सिर्फ पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि भविष्य के रोजगार और नवाचार की प्रयोगशाला बन रहे हैं। प्रदेश के चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को 'पीएम श्री विद्यालय' के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां शिक्षा को रोजगार, तकनीक और व्यवहारिकता से जोड़ा जा रहा है। इन विद्यालयों में बच्चे किताबों के साथ-साथ कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कृषि, हस्तकला और उद्यमिता जैसी व्यावहारिक दक्षताएं भी सीखेंगे।

केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से इन विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों के रूप में विकसित कर रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति की निगरानी तेज कर दी है ताकि इन्हें पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित किया जा सके। 

प्रदेश में फिलहाल 157 राजकीय विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत चयनित किया गया है। इन विद्यालयों को 'ग्रीन स्कूल' के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। विद्यालयों में वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक खेती, किचन गार्डन और प्लास्टिक मुक्त परिसर जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

इन नवाचारों से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी। साथ ही, स्किल आधारित शिक्षा के जरिए उनका व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता भी मजबूत होगी। पीएम श्री विद्यालय आने वाले समय में न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र बनेंगे, भविष्य के स्किल इंडिया की मजबूत नींव भी रखेंगे।




यूपी के 157 विद्यालय पीएम श्री योजना से बनेंगे 'ग्रीन स्कूल'

लखनऊ । प्रदेश के 157 सरकारी विद्यालय पीएम श्री योजना के माध्यम से ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे। इसमें चयनित विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से इन विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करेगी।


इन विद्यालयों में वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक खेती, किचन गार्डन और प्लास्टिक मुक्त परिसर जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी।


 इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के कौशल विकास पर भी विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को डिजिटल स्किल्स, व्यावहारिक विज्ञान, कृषि, हस्तकला, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उद्यमिता जैसे विषयों से भी जोड़ा जाएगा। 


माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति की निगरानी तेज कर दी है, ताकि इन्हें पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित किया जा सके।

No comments:
Write comments