यूपी बोर्ड में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में आनलाइन भी अंक देंगे परीक्षक, 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बदलाव की तैयारी
पोर्टल पर आनलाइन अंक प्रदान करने से परिणाम घोषित करने में आएगी तेजी
प्रयागराजः हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में यूपी बोर्ड बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। परीक्षक पूर्व की तरह उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के साथ अवार्ड ब्लैंक (परीक्षार्थी को मिले अंकों के विवरण का अभिलेख) पर अंक तो अंकित करेंगे ही, साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर पहली बार अंक प्रदान करेंगे।
पोर्टल पर अंक अंकित करने से परीक्षाफल तैयार करने में तेजी आएगी। वर्ष 2025 की प्रायोगिक परीक्षा में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह आनलाइन अंक प्रदान करने का सफल प्रयोग कर चुके हैं। अब लिखित परीक्षा में आनलाइन अंक प्रदान किए जाने से अवार्ड ब्लैंक पर निर्भरता को अगली परीक्षा तक खत्म करने की योजना है।
परीक्षा संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से प्रत्येक जिले में नामावली और अवार्ड ब्लैंक भेजता है। नामावली में प्रत्येक परीक्षार्थी की संपूर्ण जानकारी (अनुक्रमांक, नाम, जन्मतिथि, विषय आदि) अंकित रहती है, जबकि अवार्ड ब्लैंक पर परीक्षार्थियों को परीक्षक अंक प्रदान करते हैं। इसी अवार्ड ब्लैंक के माध्यम से परीक्षाफल तैयार किया जाता है, लेकिन पहली बार लिखित परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों को विषयवार मिले अंक परिषद के पोर्टल पर अंकित कराए जाने की योजना बोर्ड ने तैयार की है। इसके लिए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वर्ष 2025 की प्रायोगिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर आनलाइन अंकित कराने के बाद 2026 में अवार्ड ब्लैंक की व्यवस्था खत्म करने का निर्णय लिया गया था। इसी तरह लिखित परीक्षा में भी पोर्टल पर अंक प्रदान करने की योजना फलीभूत होने पर वर्ष 2027 की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में अवार्ड ब्लैंक की छुट्टी करने पर निर्णय लिया जा सकता है।
वर्ष 2026 की हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 27,50,945 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 24,79,352 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस तरह कुल 52,30,297 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे।
No comments:
Write comments