जागरण संवाददाता, रायबरेली : बेसिक शिक्षा परिषद रायबरेली में आरक्षण में पदोन्नति का लाभ उठाने वाले शिक्षकों की अंतिम सूची को तैयार कर लिया गया है। इसमें अभी तक 407 शिक्षक ऐसे है, जिन्होंने आरक्षण का लाभ उठाकर पदोन्नति प्राप्त की है। अंतिम सूची का मिलान खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा करने के बाद आरक्षण में पदोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों को पदावनत का आदेश थमा दिया जाएगा। सूची तैयार होने की सूचना मिलते ही आरक्षण का लाभ पाने वाले शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। 1पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मियों व अधिकारियों द्वारा पदोन्नति में आरक्षण का लाभ लिए जाने के मामले में फैसला सुनाते हुए वर्ष 1997 से 2012 तक के लाभ होने वाले ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को पदावनत करने का आदेश सुनाया था। आदेश का पालन करते हुए बीएसए कार्यालय में आरक्षण का लाभ उठाकर पदोन्नति पाने वाले 407 शिक्षकों की ब्योरा जुटा लिया गया है। विभागीय अफसर का कहना है कि आरक्षण का लाभ पाने वाले शिक्षकों को पदावनत कर पूर्व के पद पर भेजा जाएगा। मुख्यालय स्तर पर सूची को तैयार कर लिया गया है। पदावनत की तैयार की गई लिस्ट को खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से दो दिन में सत्यापन कराने के बाद आदेशों को जारी कर दिया जाएगा। जिससे पदोन्नति का लाभ पाने वाले शिक्षकों को उनके पुराने पदों पर भेजा जा सके। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरक्षण में पदोन्नति का लाभ उठाने वाले 407 की सूची तैयार की गई है। बीइओ द्वारा सूची का सत्यापन करने के बाद शीघ्र ही शिक्षकों को पुराने पदों पर भेजा जाएगा। 1
No comments:
Write comments