जिलाधिकारी ओएन सिंह ने चरगांवा ब्लाक के लोहिया ग्राम अराजी छत्रधारी का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि छात्रों का ड्रेस दर्जी को नाप दिलाकर सिलाया जाए। यदि शिकायत मिली कि ड्रेस गाड़ी पर लादकर विद्यालय में आ रहे हैं तो कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने सड़क, नाली, खडंजा, इंदिरा आवास, लोहिया आवास, शौचालय, हैंडपंप आदि का हाल देखा और संतुष्ट नजर आए। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधा के साथ एंबुलेंस सुविधा उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। शासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी, बीएसए, सीएमओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी आदि ने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम सदर, डीडीओ, परियोजना निदेशक, विधायक प्रतिनिधि अमरेंद्र निषाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।तहसील दिवस में फरियाद सुनते जिलाधिकारी ओम नारायण सिंह व एसएसपी अनंत देव।बुधवार को सदर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने गलत रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर कई अधिकारियों को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि जांच या कार्रवाई के बाद जो रिपोर्ट भेजी जाए, बिल्कुल सही होनी चाहिए। एक विद्यालय की भूमि की पैमाइश रिपोर्ट गलत भेजने का उन्होंने उदाहरण दिया।
No comments:
Write comments