100 बच्चों की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बुधवार को अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि 100 बच्चे न पूरा करने वाले अनुदेशकों की संविदा समाप्त कर दी गई है। नवीनीकारण नहीं किया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में अनेदशकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग की है कि गठित सातवें वेतन आयोग समिति में निर्धारित हो रहे न्यूनतम वेतनमान, हम अनुदेशकों पर भी लागू किया जाए। रिजवी कमेटी के संस्तुतियों को लागू किया जाए। प्रदेश के जिलों में 100 छात्र संख्या की बाध्यता के कारण रोके गए नवीनीकरण की कार्रवाई की जाए। अनुदेशकों का स्थानातंरण शासनादेश के मुताबिक किया जाए। अनुदेशकों का कार्यकाल 11 माह 29 दिन किया जाए आदि मांग रखी। इस मौके पर सोनवीर सिंह, नीरज पटेल, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments