जिले में हो रही शिक्षकों की भर्ती को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर विभाग द्वारा भर्ती के लिए गलत तरीके से आवेदन करने वालों अभ्यर्थियों को इसमें शामिल किए जाने की बात कहते हुए उन्हें इस प्रक्रिया से बाहर करने की मांग की। बीटीसी अभ्यर्थी सूर्य प्रकाश सिंह, कुलदीप पांडेय, अभिषेक राय, भूपेंद्र त्रिपाठी, बृजेश सिंह, विनय सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा आदि लोगों ने कहा कि 16448 शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थियों से किसी एक जिले में आवेदन करने की बात कही थी, लेकिन लोगों ने कई जिलों से आवेदन किया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभाग द्वारा पहले से नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों से बिना कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही काउंसिलिंग करा रहे हैं। साथ 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में नौकरी पा चुके अभ्यर्थी भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ऐसे सभी अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से बाहर किए जाने की मांग डीएम से ही है।
No comments:
Write comments